मारूति पलटी, 2 की मौत
ताला के समीप भीषण सड़क हादसा, दो की हालत गंभीर
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ताला और मानपुर के बीच सरमनिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे मे 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक एक मारूति कार से जा रहे थे, तभी रास्ते मे वह अनियंत्रित हो कर पलट गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश पाण्डेय पिता रामनरेश पाण्डेय 28 वर्ष, दीपक पाण्डेय पिता सुरेश पाण्डेय, रामनरेश पांडे निवासी बरदौहा ग्राम पंचायत पलझा एवं नन्हे सिंह पिता कमलेश्वर सिंह निवासी अमरपुर गुरूवार की देर रात मारूति कार मे बरदौहां से चिरमिरी के लिये निकले थे। इसी दौरान ताला-मानपुर मार्ग पर ज्वालामुखी मोड़ के पास मारुति कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस हादसे मे मुकेश एवं दीपक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर आ कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजने की व्यवस्था की तथा शवों को कार से बाहर निकलवाया। दुर्घटना मे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने पीएम के उपरांत मृतकों के शव परिजनो को सौंप दिये हैं। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।