मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम खलौंध मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार पिता प्रभू बैगा 28 साल निवासी खलौंध और सुनील पिता रज्जू बैगा मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर रज्जू बैगा ने शिवकुमार बैगा के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी शिवकुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मझोखर मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सावत्री पति स्व.राहुल लोनी 23 निवासी ग्राम मझोखर के सांथ अनिल लोनी, लुईया लोनी, कमलभान लोनी एवं रानी पति कमलभान लोनी सभी निवासी ग्राम मझोखर द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 336, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।