मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी टोला घुनघुटी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रवि कुमार सिंह पिता स्व. बलवीर सिंह गोंड 26 निवासी बिजौरा टोला घुनघुटी के उसी के भाई रामनरेश सिंह गोंड मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर रामनरेश सिंह गोंड ने रवि कुमार सिंह के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से की मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती ऊषा पति कमलेश बर्मन 29 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर के साथ उसका पति कमलेश बर्मन ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।