मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनगवां मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार भूरा लोहार पिता स्व.रामनिवाज 60 निवासी बम्हनगवां के साथ उसी के गांव के गुल्जारी पिता जगेसुरा कोल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर गुल्जारी ने भूरा लोहार के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी भूरा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम दमना निवासी एक 20 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना गोलू पिता विजय प्रकाश शर्मा 20 निवासी दमना के साथ हुई है। बताया गया है कि गोलू पर दिलीप पिता सत्यनारायण सिंह, अंकित पिता अनिल शुक्ला एवं विकाश पिता नारेन्द्र शुक्ला सभी निवासी ग्राम दमना द्वारा मारपीट की गई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।