युवक को दी जान से मारने की धमकी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम खिचकिडी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि लालचन्द्र पिता झल्लू केवट 18 निवासी ग्राम खिचकिडी के साथ उसे के गांव के कामता पिता महेश केवट और जितेन्द्र पिता कमलेश केवट द्वारा गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। शहर केवार्ड नं. 2 लालपुर मे एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अतुल पिता स्व.शिवप्रसाद वंशकार 23 निवासी वार्ड क्रमांक 5 खलेसर के सांथ कुलदीप पिता सुन्दर हरिजन निवासी नदीपार लालपुर द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।