पठानकोट/बांधवभूमि
मॉडल टाउन निवासी शेखर (25) ने प्रेमिका के परिवार की धमकी से परेशान होकर सोमवार को केमिकल निगलकर आत्महत्या कर ली। शेखर मॉडल टाउन में चुनरी रंगाई की दुकान पर काम करता था। युवक के परिवार की शिकायत पर थाना-2 की पुलिस ने युवती के पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेखर के भाई ने आरोप लगाया कि शेखर का एक युवती के साथ चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिवार वाले अक्सर उसे धमकी देते थे। शेखर चुनरी रंगाई की दुकान पर काम करता था। रविवार को युवती का पिता, मां और भाई पूरा दिन दुकान के बाहर खड़े रहे और दातर दिखाकर शेखर को जान से मारने की धमकी देते रहे।
डर के कारण शेखर खाना खाने घर भी नहीं जा पाया। रात को शेखर ने दुकान से चुनरी रंगाई में काम आने वाला केमिकल निगल लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे सिविल अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे रेफर कर दिया गया। जब तक परिवार वाले उसे चौहान मेडिसिटी लेकर पहुंचे, शेखर की मौत हो गई थी। थाना-2 के एसएचओ दविंदर प्रकाश ने बताया कि लड़की के परिवार के 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है।