कप्तान के निर्देशन में पुलिस ने बरामद किए 55 नग मोबाइल*
शहडोल। जिले में जबसे पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पदभार सम्भाला है तब से जिले की जनता को नित नई कार्यवाही से पुलिस अवगत करा रही है। इसी तारतम्य में आज पुलिस टीम ने चोरी गए मोबाइल फोन के सम्बंध में एक अनोखी तरह से कार्यवाही कर गुम व चोरी के मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंपा है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेन्स के माध्यम से बताया है कि जिले में आए दिन गुम मोबाईल की घटना बढ़ रही है। गुम मोबाईल की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा एक विशेष सायबर टीम बनाकर चलाए गए अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में थानों द्वारा प्राप्त गुम मोबाईल के शिकायत पत्रों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए ओप्पो, रीयल-मी, रेडमी, सेंमसंग, वीवो कंपनी तथा वन प्लस कंपनी के कुल 55 नग मोबाईल बरामद किये गए। जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये है।
सायबर सेल की टीम ने अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रेस किया जो उक्त गुम शुदा फोन के लावारिस हालत में मिलने उपरांत उपयोग कर रहे थे जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्यवाही के तहत मोबाईल जप्त किये गए।
मोबाइल दुकानदार सावधान रहें
एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी अपराध में पाये गये मोबाइल को अक्सर रिपेयरिंग कर उसका ऑपरेशन कर पार्ट्स चेंज कर दिये जाते है, ऐसा करने वाले दुकानदार भी उसी श्रेणी में आएंगे जिस अपराध के मोबाइल से छेड़ छाड़ किया जाएगा। एसपी ने आगे कहा है कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि मोबाईल दुकानदारों के पास चोरी का मोबाईल, गुमशुदा मोबाईल या गंभीर अपराध में संलिप्त मोबाईल का मदर बोर्ड बदल देते हैं और आई.एम.ई.आई. नंबर परिवर्तित कर देते हैं जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अतः इनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जायेगा एवं विशेष मुहिम चलाकर कार्यवाही की जावेगी। फरियादियों को मोबाइल देकर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है मोबाइल पाकर फरियादियों के चेहरे पर रौनक आगई तो वही पूरे पुलिस टीम को साधुवाद दिया है, वही पुलिस की अलग तरह की कार्यवाही से जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी स.उ.नि. स्वतंत्र सिंह, प्र.आर. प्रशांत सोनी, आर. सत्य प्रकाश मिश्र, राजकुमार मरावी, प्रकाश द्विवेदी, म.आर श्रीदेवी सिंह एवं प्रियंका चौहान की महत्तवपूर्ण भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Advertisements
Advertisements