मायके की भूमि अपने नाम करने से मना करने पर पति ने की पत्नी की हत्या

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के मझौली गांव में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है पति चाह रहा था कि उसकी पत्नी की नानी की भूमि वह अपने नाम में करा ले लेकिन पत्नी ने इस बात से मना कर दिया पति इस बात को लेकर नाराज हो गया और लाठी डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात तकरीबन १० बजे पति पत्नी खाना खाने के बाद चर्चा कर रहे थे तभी अचानक महिपाल कोल ने पत्नी श्याम बाई उम्र २८ वर्ष से बात करते हुए कहा कि उसकी नानी की भूमि ३ एकड़ है, जो महिपाल कोल अपने नाम में करवाना चाह रहा है। इस बात को मृतिका श्याम बाई ने मना कर दिया और पति महिपाल कोल से कहा कि और भी बहने हैं उन्हें भी नानी जमीन देगी, जिससे नाराज पति ने मृतिका से विवाद करना शुरू कर दिया और पास में रखी लाठी से बुरी तरीके से उसे पीटने लगा घायल अवस्था में मृतिका श्याम बाई ने इसकी जानकारी अपने भाइयों को दी। भाइयों को मामले की जानकारी लगते ही वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए लेकिन जब मृतिका के भाई वहां पहुंचे तो उसकी बहन मृत अवस्था में पड़ी थी मामले की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तो वही आरपी वर्मा उपनिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पति-पत्नी के विवाद में श्याम बाई की मौत हो गई है तो वही पति पर हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।

 

पुलिस ने कब्र से निकालकर परिजनों को सौँपा युवती का शव
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले के पपोंध थाना क्षेत्र के विजयसोता के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती लाश १३ मार्च की दोपहर मिली थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अज्ञात युवती की पता तलाश में जुट गई लेकिन १४ तारीख, घटना के दूसरे दिन तक युवती का पता नहीं चला जिसकी वजह से पुलिस ने पीएम कराने के बाद युवती के शव को दफना दिया था। १५ तारीख की सुबह पुलिस को पता लगा कि युवती की पहचान हो गई है और उसके परिजन भी मिल गए हैं। युवती की पहचान माधुरी उर्फ बबली कोल पिता रामचरण निवासी हीरापुर की रहने वाली थी अपने रिश्तेदारी में जाने के लिए घर पर बता कर निकली थी तभी हादसा हो गया और ट्रेन से टकरा जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर १५ तारीख दिन बुधवार की सुबह से कब्र से शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने जानकारी देते हुए बताया है, कि मृतका के पिता एवं परिजन बुधवार की सुबह पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस  ने तहसीलदार से आगे की कार्यवाही के लिए पत्र लिखकर कब्र से शव को निकलवा कर परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार की शाम तक युवती के शव को कब्र से निकलवा कर परिजनों को सुपुर्द किया है। और परिजनों को शव सौप दिया वही परिजन शव का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की है। परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि युवती पिछले २ सालों से मानसिक विक्षिप्त थी जिसका इलाज में झाड़-फूंक कराया जा रहा था कहीं भी बिना बताए चली जाती थी जिसकी वजह से यह हादसा हो सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *