मामूली विवाद पर पति ने की तीसरी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के बुढार थाने क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां तीसरी पत्नी के साथ रह रहा पति का दूसरे पत्नी की बेटी को साथ मे रखने को लेकर हुए विवाद पर तसरी पत्नी को गैती से सर पर वार कर  उसे मौत के घाट उतार दिया, हत्यारे पति को बुढार पुलिस ने मामला कायम कर चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।  जो अब सलाखो के पीछे अपने गुनाहों पर आंशु बहा पश्चाताप कर रहा है।  जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी संतोष बैगा एक नही दो नही तीन पत्नियां थीं, लेकिन किसी कारण वश पहली और दूसरी पत्नी संतोष को आधे सफर में साथ छोड़कर भाग गई, तब संतोष  अपनी तसरी पत्नी के साथ रह रहा था , तभी अचानक दूसरी पत्नी की बच्ची राधा को साथ मे रखने कों लेकर तसरी पत्नी भूरी से विवाद ही गया, और देखते ही देखते विवेद इतना ज्यादा बढ़ गया कि संतोष अपना आपा खोते हुए पत्नी भूरी पर गैंती के सर पर वार कर दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई , मामले की जानकारी संतोष का भतीजा सूरज बैगा ने पुलिस को दी मौके पर पहुची बुढार पुलिस ने संतोष के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर चंद घंटों में ही हत्यारे पति को  गिरफ्तार कर लिया ।
घर मे घुसे बदमाशों ने किचन मे रखे चाकू से किया हमला
शहडोल। शहड़ोल में इन दिनों बदमासो को पुलिस का एक भी खौफ नही है। बदमासो के हौसले इतने बुलंद है कि घर मे घुसकर पिता के सामने पुत्र को कट्टा अड़ाकर लूट कर रहे है , तो कभी घर मे घुसकर चाकू से हमला कर रहे है। ऐसी ही एक घटना अमलाई थाने से महज 100 मीटर की दूरी से सामने आया है। जहां चोरी की नीयत से किचन के रास्ते किचन के छत की शीट तोड़कर घर मे घुसे कुछ बदमासो ने युवक पर चाकू स्व हमला कर दिया , जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि चोरी की नीयत से घसे बदमासो ने चोरी के दौरान जाग जाने पर चाकू से हमला कर दिया मिली जानकारी अनुसार अमलाई थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले राकेश दहिया को उनके घर मे देर रात कुछ अज्ञात बदमाश चोरी की नियत से किचन के रास्ते से किचन के छत की शीट निकाल कर घुस गए , चोरों द्वारा अलमारी खोलने की आवाज सुनकर राकेस जाग गया , और विरोध करने पर बदमासो ने किचन में रखी चाकू से राकेश पर हमला कर दिया , हो हल्ला करने पर बदमाश मौके से फरार हो गए , इस दौरान गंभीर अवस्था मे राकेश को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया , जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है। वही मामले की जनकरी लगगते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुच मौका मुआयना कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *