मामा को रहती है परिवार के बच्चों की चिंता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के 7800 मेधावियों को बांटी स्कूटी
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को संभागीय मुख्यालय शहडोल मे राज्यस्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम मे शिरकत की। इस मौके पर हायर सेकेण्ड्री परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के 7800 मेधावी छात्रों को निशुल्क स्कूटी की सौगात प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मै आपका मामा हूं। मामा को सदैव अपने परिवार के बच्चों की फिक्र रहती है। छात्रों को आसानी से शिक्षा मुहैया कराने सरकार ने अनेक कदम उठाये गये हैं। बेटियों के लिए निशुल्क साईकिल, गणवेश, छात्रवृत्ति तथा गांव की बेटी जैसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्रों को 25 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। जबकि अपने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी को स्कूटी दी जा रही है। उन्होने कहा कि यदि कमिश्नर, कलेक्टर या वैज्ञानिक बनना है तो पढाई मं कड़ी मेहनत करनी होगी।
नहीं आने दूंगा कोई दिक्कत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की पढाई मे किसी भी प्रकार की दिक्कते नही आने दूंगा। ऐसे गरीब परिवारों के छात्रों की मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईएम, लॉ कॉलेज की फीस मै भरवाऊंगा। उनके सपनों को मरने नही दिया जायेगा। सीएम राइज स्कूलों का जिक्र करते हुए उन्होने बताया कि इनमे सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी, खेल मैदान, स्वीमिंग पुल एवं अन्य सुविधाएं होगी। इस मौके पर सीएम ने शहडोल जिले मे जयसिंहनगर और बुढार मे सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया।श्री चौहान ने कहा कि मुझे प्रदेश की हजारो बहनों ने राखियॉ बांधी हैं। रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच का स्नेह और प्रेम का प्रतीक है। उनकी जिंदगी मे अंधेरा नही रहने दूंगा। बहनों की जिंदगी मे खुशहाली लाने के लिए लाड़ली बहना योजना बनाकर उन्हे सम्मान और हक दिया है। अब 27 अगस्त को मै प्रदेश की बहनों से चर्चा करूंगा।
शहडोल मे बनेगा एयरपोर्ट
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहडोल मे एयरपोर्ट, नगर पालिका को नगर निगम, महाविद्यालय आदि की घोषणाओं के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए शहडोल से नागपुर के लिये ट्रेन चलाने हेतु प्रधानमंत्रीऔर रेलमंत्री से चर्चा की बात कही। राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने लगभग 96.62 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का (वर्चुअल) भूमिपूजन तथा विचापुर मे एशिया की सबसे बड़ी आईएफएससी प्रमाणित स्पोट्र्स क्लाइविंग वॉल क्रीडा परिसर का लोकार्पण किया।
जनदर्शन यात्रा का भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन दर्शन यात्रा गांधी चौक से सड़क द्वारा पालीटेक्निक कॉलेज पहुंची। इस दौरान लाडली बहनों ने गर्मजोशी से यात्रा की अगुवाई की, मुख्यमंत्री ने तिलक लगा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम ने लाडली कन्याओं का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात उन्होने शहडोल संभाग के 6 विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप स्कूटी वितरित की। सांथ ही स्कूटी पाने वाले मेधावी छात्रों के साथ फोटो भी खिचाई। शहडोल आये प्रदेश के मुखिया की झलक पाने हाथों मे तख्तियां लिये छोटे-छोटे बच्चे, महिलायें, युवा, व्यापारी तथा विभिन्न अंचलों से आये हजारों नागरिक मौजूद थे।
फुटबॉल क्रांति की सराहना
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन जातीय कार्य विभाग द्वाारा 6.50 करोड़ की लागत से बनाये गये क्रीड़ा परिसर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम मे उन्होने शहडोल संभागअंतर्गत खेलों को बढ़ावा देने हेतु शुरू की गयी फुटबॉल क्रांति की सराहना करते हुए नन्हे खिलाडिय़ों को फुटबॉल सौंपी। कार्यक्रमो मे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सासंद श्रीमती हिमाद्री सिंह, राम लाल रौतेल, श्रीमती अमिता चपरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जय सिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, शरद कोल, प्रमुख सचिव लोक शिक्षण, आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव, आयुक्त राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, कमल सिंह सहित भारी तादाद मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।