माफ करना, मै आपके काम नहीं आ सका…!

माता-पिता के नाम चिटठी लिख छात्र ने हास्टल मे लगाई फांसी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास मे सोमवार को एक छात्र ने फांसी लगा कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। मृतक का नाम सनी पिता बृजेश वंशकार 17 निवासी कौडिय़ा तहसील चंदिया जिला उमरिया बताया गया है। जो कि छात्रावास मे रह कर मॉडल स्कूल की पढ़ाई करता था। जानकारी के अनुसार दोपहर के बाद भी जब सनी कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों को आशंका हुई। इसी बीच सहपाठियों ने दरवाजा खोल कर देखा तो छात्र का शव रूम मे पंखे पर लटका पाया गया। सनी वंशकार के शव के समीप एक सुसाईड नोट पाया गया है, जिसमे उसने किसी काम न आने के कारण अपने माता-पिता से माफी मांगी गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर शव को निकलवाया तथा जरूरी कार्यवाही पूर्ण की। पीएम के बाद युवक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश मे फिसल कर गिरा युवक घायल
बांधवभूमि, उमरिया
नगर के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम राकेश पिता मंगल 35 निवासी खलेसर उमरिया बताया गया है। जो कि अपने ससुराल बिजुरी जा रहा था। जानकारी के अनुसार राकेश पैसेंजर ट्रेन की जगह अंबिकापुर एक्सप्रेस मे चढ़ गया, तभी किसी ने उसे बताया कि वह दूसरी गाड़ी मे बैठ गया है। जिसके बाद नीचे उतरने के प्रयास मे वह फिसल कर प्लेटफार्म के नीचे घुस गया। इस हादसे मे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद उसे जिला अस्तपाल मे भर्ती कराया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *