माफियाओं से मुक्त कराई करोड़ों की भूमि
वन विभाग ने बलपूर्वक हटाया अतिक्रमण
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर के समीपस्थ रोहनिया पेट्रोल पंप के समीप वन भूमि पर किये गये अवैध कब्जे करे हटा दिया गया है। कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या मे विभागीय अमला मौजूद रहा। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मानपुर-ताला रोड पर कुछ लोगों ने कई एकड़ वनभूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। जिसकी शिकायत पर वन विभाग द्वारा लगातार अतिक्रामकों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया जा रहा था परंतु वे इन निर्देशों की अनदेखी पर तुले हुए थे। अंतत: विभाग द्वारा बलपूर्वक अवैध कब्जे को हटाया गया। परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया कि संबंधित वनभूमि के बड़े हिस्से पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिस पर वनभूमि को चिन्हित करने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन पर उक्त कार्यवाही की गई है। ज्ञांतव्य हो कि मानपुर तहसील लंबे समय से भूमि घोटालों के लिये चर्चित रहा है। जहां अभी भी कई दबंग एकड़ों राजस्व तथा वनभूमि पर अवैध रूप से काबिज हैं। कई मामलों मे तो राजस्व और वन विभाग की मिलीभगत भी उजागर हुई है। ऐसे मे परिक्षेत्राधिकारी की इस मुहिम की प्रशंसा हो रही है।