नाली जाम, घरों में घुस रहा पानी
शहडोल/सोनू खान। एक ओर कोरोना संक्रमण और बेमौसम बारिश ने नगर की स्वच्छता व सफाई की पालिका के दावे की पोल खोल दी है। नव निर्मित सहित जाम नाली की गंदगी सड़क पार आ गई। इससे राहगीरों व मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे देश में स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नगर में भी अभियान लगातार जारी रहा है। नगर पालिका इसे लेकर अपने आप को संजीदा बताता रहा है। पालिका द्वारा स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने रैली, सभा का आयोजन भी कई बार किया है। सफाई के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया जिसमें पालिका के जनप्रतिनिधि, अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक जुटे रहे। पालिका प्रशासन की स्वच्छता को लेकर सारी कवायद व दावे को बेमौसम बारिश ने खारिज कर दिया है। लगातार हो रहे बारिश ने सफाई की पोल खोल कर रख दी। नगर के गली मोहल्ले में जाम नाली के चलते बारिश के पानी के साथ गंदगी सड़क पर आ गई। इसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वही मोहल्लेवासी भी परेशान रहे।लगातार हो रही बारिश के बावजूद सड़क की सफाई करने के लिए नगर प्रशासन का कोई भी सफाई अमला मुख्य सड़क जो कि देवंता हॉस्पिटल के सामने पानी भर रहा है और लोगों के घरों में भी पहुंच रहा है साथ ही सड़क से लोग गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। राम ने बताया कि नाली की निर्माण दो वर्ष पूर्व से हो रहा है और आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को लगातार दे रहे है लेकिन वार्ड पार्षद भी अपने परिषद पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि लगातार सूचना देने के बाद भी आज तक निर्माण पूर्ण नहीं हो रहा है और ठेकेदार के लापरवाही का शिकार सीधी साधी वार्ड वासी भुगत रहे है। इतना ही नहीं मुख्य सड़क पर अस्पताल होने के बाद भी बराबर सफाई नहीं होती है, जिसके चलते नालियां जाम हो जाती है, गंदा पानी रोड में बहता है। इस मोहल्ले में व्यवस्थित नाली भी नहीं है, जो नाली है उसमें भी कचरा भरा रहता है । गंदगी व बदबू तो मोहल्लेवासियों की तकदीर बन गई है। यह ज्ञातव्य रहे कि गुड लक मेस से पुट्ठी बाड़ा तक लोगों नाली का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन अधूरे नाली को आनन-फानन मे चालू कर दिया गया है जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड रहा है एक ओर जहां सफाई नहीं हो रही वहीं अधूरे निर्माण से सडक़ सहित घरों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
लोगों का कहना है कि आने वाले दो माह के बाद बारिश का मौसम प्रारंभ हो जायेगा ऐसे स्थिति मे समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेगी जन हित मे नगर की चुनी हुई जनप्रतिनिधि नगर की प्रथम महिला को विशेष रूप से ध्यान देते हुये नगर परिषद में जितने भी अधूरे कार्य हो उनको शीघ्र कार्य प्रारंभ कर अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु ध्यान देना चाहिए।
Advertisements
Advertisements