मानवता के आदर्श बापू और शास्त्री
कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया महात्मा गांधी और लालबहादुर का जन्मदिन, दी श्रद्धांजली
उमरिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सिर्फ आजादी ही नहीं दिलाई, उन्होने समाज को सत्य और अहिंसा के संस्कार भी दिये। वे रूढिवादिता, अन्याय, जात-पात और छुआछूत जैसी बुराईयों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते रहे। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री भारत के स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उन्होने सीख दी कि व्यक्ति का आचार, व्यवहार परिस्थितियों के अनुसार होना चाहिये। ये दोनो महापुरूष किसी देश के नहीं बल्कि समूची मानवता के आदर्श हैं, इसलिये कोई भी सभ्यता चाह कर भी उन्हे दरकिनार नहीं कर सकती। उक्ताशय के उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने सोमवार को स्थानीय गांधी चौक मे आयोजित स्व. महात्मा गांधी और स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
महापुरूषों की महिमा को कम करने की साजिश
श्री सिंह ने कहा कि सत्य, अहिंसा, अनुशासन, त्याग और स्वच्छता को अपने जीवन मे उतारना ही दोनो नेताओं को सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होने कहा कि आज कुछ ताकतें निजी स्वार्थवश देश के महापुरूषों की महिमा को कुत्सित इरादों से कमजोर करने की साजिश रच रही हैं, परंतु समाज उनके मंसूबों को ध्वस्त कर देगा। इससे पूर्व कांग्रेसजनो द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई।
कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, रघुनाथ सोनी, इंजी. विजय कोल, ठाकुरदास सचदेव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), मिथलेश राय, उदयप्रताप सिंह, राजाराम राय, मयंकप्रताप सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, निरंजन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, वासुदेव सिंह उंटिया, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, रेखा सिंह, श्रीमती सरिता सोनी, राजीव सिंह बघेल, सेवादल युवा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह, पार्षद संजय पाण्डेय, नासिर अंसारी, अवधेश राय, मुकेश प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद सतवंत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, मो. आजाद, ताजेन्द्र सिंह, मोहित सिंह, रंजीत सिंह, मो. खुर्रम, निवेदनकुमार सिंह, प्रहलाद यादव, सोमचंद वर्मा, मो. साजिद, किशोर लोदी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।