मानपुर विधानसभा के ग्राम सेमरिहा से शुरू हुई विकास यात्रा

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जारी विकास यात्रा के 16वें दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम सेमरिहा ग्राम से किया गया। जो कि सलैया-01, चंदनिया, नरवार, शाहपुर, कुशमहाखुर्द होते हुए हथपुरा पहुंची। इस अवसर पर रमेश मिश्रा, अजय प्रताप, महेश शुक्ला, रामसुशील मिश्रा, सरपंच चंदनिया नरवार सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। विकास यात्रा के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अतिथियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, स्वामित्व, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार आदि योजनाओं के तहत एवं नामांतरण के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। वहीं ग्राम सेमरिहा, सलैया, चंदनिया, नरवार, डिडवरिया, कुशमहाखुर्द तथा हथपुरा मे कई कार्यो के लोकार्पण, शिलान्याय तथा गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गये।

मानपुर मे सामूहिक विवाह अब 25 को
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री कन्या विवाह , निकाह योजना के मानपुर जनपद पंचायत मे सामूहिक सम्मेलन अब 25 फरवरी को किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता ने देते हुए बताया कि पूर्व मे यह विवाह सम्मेलन 27 फरवरी को होना था। इस योजना के लिए आवेदन संबंधित जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद मानपुर मे प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *