मानपुर मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत जनपद पंचायत मानपुर के ग्रामीण खेल मैदान मे आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह की अध्यक्षता, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल के विशिष्ट अतिथ्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य सावित्री चौधरी की विशेष उपस्थिति मे संपन्न होगा।
अवकाश के दिन भी खुलेगा पंजीयन कार्यालय
बांधवभूमि, उमरिया
शासन के निर्देशानुसार जिले का पंजीयन कार्यालय अब अवकाश के दिन भी खुलेगा। इसके सांथ ही पंजीयन स्लॉटो मे भी वृद्धि की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंजीयक ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष मे 1 अप्रैल 2023 से बढ़ी हुई गाईड लाईन प्रभावशील होना प्रस्तावित है। उन्होने नागरिकों से अधिक से अधिक दस्तावेजों का पंजीयन इसी वित्तीय वर्ष मे करा कर अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक आम जनों की सुविधा के लिये मार्च 2023 के अवकाश दिनांक 18, 22, 23, 25 एवं दिनांक 30 मार्च 2023 को भी पंजीयन हेतु कार्यालय खोला जायेगा।