विजेता एवं उप विजेता टीम को जन जातीय कार्य मंत्री ने गोल्ड मैडल पहनाकर किया पुरस्कार वितरित
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला उमरिया के तत्वधान मे मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय विधायक कप के तहत कबड्डी प्रतियोगिता जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई। इस अवसर पर बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया इसके साथ ही इस संपूर्ण प्रतियोगिता मे बालक एवं बालिकाओं के मध्य लगभग 30 मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला बालक वर्ग मे पाली एवं मानपुर के मध्य खेला गया जिसमें बड़े ही संघर्षपूर्ण मुकाबले में पाली ने मानपुर को पराजित करते हुए विधायक कप 2021 का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। बालिका वर्ग मे सुंदर दादर की टीम को विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ।
सुविधाओं की ली जानकारी
समापन के दौरान सर्वप्रथम खिलाडिय़ों से रूबरू होते हुए जन जातीय कार्य मंत्री ने खिलाडिय़ों की मूलभूत आवश्यकताओं को जाना एवं उनके ग्राम पंचायत तथा आसपास खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली इसके पश्चात बालक एवं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले देखें और दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित इस विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन मे जो टीमें आई थी, उनके कोच बधाई के पात्र है। आने वाले समय मे अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिससे खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक खेलने का अवसर प्राप्त हो और वह विधानसभा के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन हो सके। जन जातीय कार्य मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को गोल्ड मेडल पहनाकर पुरुस्कार वितरित किया एवं सभी खिलाडिय़ों को भविष्य मे एक अच्छे खिलाड़ी बनने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरीश विश्वकर्मा , रमेश (दादू) मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, बृजवासी गुप्ता, सुरेश तिवारी, रसिक खण्डेलवाल, शैलेष त्रिपाठी, हरिहर चतुर्वेदी, रामप्रसाद विश्वकर्मा, अनिल ताम्रकार, रामपाल सिंह , दीपक शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण के जिलाधिकारी रावेन्द हार्डिया उपस्थित रहे। अंत मे जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र हार्डिया के द्वारा जन जातीय कार्य मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
ओपन जिम का शुभारंभ
खेल एवं युवा कल्याण विभाग से स्वीकृत शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय परिसर मानपुर मे बनाये गये ओपन जिम का जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मानपुर टीआई वर्षा पटेल, हरीश विश्वकर्मा, रमेश दादू मिश्रा, अनिल ताम्रकार, रामप्रसाद विश्वकर्मा, राजा दिवाकर मिश्रा, रामकुमार कोल, बेड़ीलाल कोल, रामपाल सिंह, दीपक शर्मा, भागवत पटेल, ज्ञानी चौधरी, श्रीलाल विश्वकर्मा, राम सरोवर विश्वकर्मा, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मानपुर मे दो दिवसीय विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
Advertisements
Advertisements