मानपुर मे छिपा हुआ था उत्तरप्रदेश का अपराधी

मानपुर मे छिपा हुआ था उत्तरप्रदेश का अपराधी
मंत्री की भौकाली दिखा कर साम्राज्य स्थापित करने की फिराक में था, पुलिस ने दबोचा

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी

मानपुर। उत्तरप्रदेश पुलिस ने राज्य में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल सरगना को जिले के मानपुर से धर-दबोचा है। बताया गया है कि श्यामनारायण तिवारी पर लखनऊ मे कई गभीर अपराध दर्ज हैं। कहा जाता है कि उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी भी की है। पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए तिवारी ने मानपुर में शरण ली। वह कभी खुद को मंत्री बताता, कभी नेता। इतना ही नहीं इस चालाक गैंगस्टर ने स्थानीय लोगों से रिश्तेदारी भी निकाल ली। यह इलाका श्यामनारायण को काफी सुरक्षित और छिपने के लिए मुफीद लगा तो उसने यहां जमीन भी खरीद ली।
कहा जाता है कि जब जान-पहचान बढ़ गई तो, स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी मानपुर में भी यूपी स्टाइल में काम करने लगा। उसने आसपास नसिर्फ अतिक्रमण कर लिया, बल्कि आसपास के रहवासियों को धमकाने भी लगा। सूत्रों का दावा है कि आरोपी बीच-बीच मे यूपी जाता और वहां ग़ैरक़ानूनी कामो को अंजाम देकर लौट आता था। इधर श्यामकिशोर की भौकाली जम रही थी, उधर यूपी पुलिस को उसके मानपुर में धुनी रमाने की जानकारी मिल गई।
अंततः आरोपी का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस जिले के मानपुर आ पहुंची और सोमवार की भोर मे गैंगस्टर को उसी के फार्म हाउस मे गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लेने के बाद तिवारी को मानपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *