मानपुर मे कांग्रेस ने दिया धरना
कृषि कानून और मंहगाई के विरोध मे हुआ उग्र प्रदर्शन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। कृषि कानून और मंहगाई के विरोध मे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बस स्टेण्ड मानपुर मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल, अनिल कुमार त्रिपाठी, जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, पीसीसी डेलीगेट ओपी द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य तिलकराज सिंह, जनपद सदस्य रामनरेश सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, उपाध्यक्ष रवि कुमार सेन, विजय गौतम, खालिक अंसारी, कौशलेंद्र कुमार तिवारी, विजय सिंह, रामप्रकाश पटेल, संजू द्विवेदी, नीरज कोल, रामलाल कोल, ज्ञान प्रकाश पटेल, दिलीप चतुर्वेदी, मुकेश केवट, जाकिर खान आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार को कोसते हुए कृषि कानून और घरेलू गैस, पेट्रेाल, डीजल की बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की।
चंदिया मे कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
इसी मुद्दे पर चंदिया मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश तिवारी के नेतृत्व मे धरना देकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, वंशस्वरूप शर्मा, केपी सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मयंक सिंह, मिस्टर सिंह, बाबू सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
पाली, नौरोजाबाद मे प्रदर्शन
कृषि कानून और मंहगाई के विरोध मे कांग्रेस द्वारा जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर सरकार से इन्हे वापस लेने की मांग की गई। इस मौके पर पाली मे ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह की अगुवाई मे धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया।