मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। केन्द्र सरकार द्वारा संसद मे पारित कराये गये कृषि विधेयकों के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा मानपुर मे मशाल जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया है कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास के निर्देशानुसार एवं जबलपुर जोन के प्रभारी अंकित डेढ़ा के मार्गदर्शन मे युवा कांग्रेस मानपुर द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मोदी सरकार को चेतावनी दी गई अगर उक्त बिल वापस नहीं लिये गये तो कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस मे विधानसभा अध्यक्ष विजय गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह, जनपद अध्यक्ष पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, खालिक अंसारी, कौशलेंद्र तिवारी, अरविंद चतुर्वेदी, रवि सेन, दिलीप चतुर्वेदी, राज विश्वकर्मा, रामनरेश सिंह, भोला पटेल, राम प्रकाश पटेल, सुशील पटेल, अभिनव द्विवेदी, अयोध्या तिवारी, अंकित तिवारी, राजेश केवट, महेश केवट, रवि केवट, प्रदीप मिश्रा, बबलू यादव, रोशन खान, सद्दाम खान, असगर सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम मे बताया गया कि मानपुर क्षेत्र मे बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ आगामी दिनो मे बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
मानपुर:युकां ने निकाला मशाल जुलूस
Advertisements
Advertisements