मानपुर ने जीती जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
मानपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत नोगमा मे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शुभारंभ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उमाशंकर पटेल एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल रहे। जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक रामचंद्र पटेल ने की। इस अवसर पर हाजी नसीम अहमद, ज्ञानीराम चौधरी, कमलेश पटेल, कामता पटेल, संजय पटेल, सुखलाल पटेल, भागवत प्रसाद पटेल ब्लॉक समन्वयक मानपुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामानुज पटेल एडवोकेट द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता मानपुर की टीम ने जीती, उप विजेता नौगमा रही।