मानपुर थाना मे शांति समिति की बैठक संपन्न

मानपुर थाना मे शांति समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। मानपुर थाना प्रांगण मे आज10 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद के त्यौहार के उपलक्ष मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। ईदगाह के बाहर की साफ-सफाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी मानपुर के द्वारा की जाएगी। ईदगाह स्थल पर आवारा पशु ना आने पाए इसके लिए आवश्यक व्यवस्था नगर पालिका मानपुर द्वारा की जाएगी। ईदगाह मे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, रोड मरम्मत का कार्य नगर परिषद मानपुर द्वारा की जाएगी। ईदगाह स्थल पर पुलिस बल की व्यवस्था थाना मानपुर द्वारा की जाएगी। कुर्बानी के अवशेष खुले मे निस्तारण न करते हुए पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किये जाने की बात कही गई। बकरीद की नमाज सुबह 7 बजे से 10.30 बजे के बीच होगी नमाज का स्थल रजा ए मुस्तफ ा मस्जिद एवं ईदगाह मानपुर मे होगा । बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक हर्षोल्लास एवं भाईचारा के साथ मनाए जाने की अपील सभी नागरिकों से की गई। बैठक मे टीआई वर्षा पटेल, भुपेन्द्र पंथ, रामबकस कोल, अनिता तोड़वे, लालबिहारी, मोहम्मद खालिद अंसारी, मोहम्मद मुबीन साह, अमजद खान, मनोज कुमार त्रिपाठी, राम कुमार काछी, शुभांशु,अमन, राजू गुप्ता, त्रिवेणी गुप्ता, विजय गुप्ता, कुलदीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

अमरनाथ यात्रा मे फंसे नागरिकों की मदद हेतू हेल्पलाईन नंबर जारी
उमरिया। अमरनाथ यात्रा मे बादल फटने की घटना के कारण फ ंसे हुए मध्यप्रदेश के नागरिकों की जानकारी व मदद हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मप्र के शहरों से जानकारी व मदद हेतु-181 एवं मप्र के बाहर से संपर्क हेतु 07552 555582 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिले मे विद्युत देयको की पेपरलेस बिलिंग प्रारंभ
उमरिया। कार्यपालन अभियंता संचा.संधा. मप्रपूक्षेविविकंलि अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में माह अगस्त-2022 से ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार विद्युत देयकों की पेपरलेस बिलिंग का कार्य प्रारंभ किया जाना है। इसके तहत समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को मोबाइल मे एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से विद्युत देयक भेजे जावेगें। उपभोक्ता द्वारा अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आई.डी. दर्ज कराने, सुधार कराने के लिये मप्रपूक्षेविविकंलि के कॉल सेंटर 1912 मे कॉल कर सकते है। समस्त शासकीय विभागों को भी विद्युत देयक ई-मेल के माध्यम से भेजे जावेगें।

बीते 24 घंटे मे 127.6 मिमी वर्षा रिकार्ड
उमरिया। जिले मे बीते 24 घंटे मे 127.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बाँधवगढ़ मे 14.6, मानपुर तहसील मे 32.6, पाली मे 26.2 मिमी, नौरोजाबाद तहसील मे 24.4 मिमी तथा चंदिया मे 30 मिमी वर्षा शामिल हैं। जिले मे 1 जून से लेकर 9 जुलाई तक 861.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील 234.7 मिमी, मानपुर तहसील मे 130.2, पाली तहसील मे 178.4 मिमी वर्षा, चंदिया तहसील मे 220.4 एवं नौरोजाबाद तहसील मे 97.6 मिमी वर्षा शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *