मानपुर के पटेहरा मे लाभान्वित हुए हितग्राही
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि सरकार का संकल्प भारत को विकसित बनाने का है। डीबीटी, बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधायें आसानी से सुलभ होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगो का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। हरीश विश्वकर्मा ने कहा कि यात्रा ने लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य किया है। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, नागेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र पटेल, लवकुश पटेल, सरपंच अजय सिंह, ठाकुर राम, टेमन लाल साहू सहित भारी संख्या मे विभागीय अमला तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
शामिल हुए 1152 हितग्राही
बताया गया है कि जिले के तीनों जनपदों मे आयोजित शिविर मे 1152 ग्रामीण जन शामिल हुये। इस अवसर पर 140 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 115 की टीबी तथा 115 व्यक्तियों की सिकल सेल जांच की गई। परिसर मे दो स्व सहायता समूहों ने भी अपनी गतिविधियों से संबंधित स्टाल लगाये थे, जिसका अवलोकन ग्रामीणों ने किया। जबकि मेरी कहानी, मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत 12 हितग्राहियों ने अपने आत्मनिर्भरता की कहानी सुनाई और लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।