आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे, टूटा 96 साल का रिकार्ड
एडीलेड। टीम इंडिया यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दि-रात्रि के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में केवल 36 रनों पर ही सिमट गयी। भारतीय टीम तीसरे दिन मेजबान कंगारु गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी। टीम इंडिया के बल्लेबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के सामने बेबस नजर आये। कमिंस ने जहां 10.2 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट जबकि हेजलवुड ने 5 ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिए। इस प्रकार मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 90 रन चाहिये।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाये थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 53 रनों की बढ़त हासिल थी जिसका लाभ भारतीय टीम नहीं उठा पायी और दूसरी पारी में मैच उसके हाथ से फिसल गया। वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में आखिरी 7 विकेट 56 रन के भीतर खोय। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर 4 विकेट जबकि कमिंस ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया को 191 रन आल आउट करते हुए 53 रन की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4, उमेश यादव ने 3 और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।
टेस्ट मैचों में बनाया सबसे कम स्कोर का रिकार्ड
भारतीय टीम ने यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात्रि के टेस्ट की दूसरी पारी में एक ऐसा रिकार्ड अपने नाम किया है जिसे वह याद नहीं रखना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 36 रनों पर ही आउट हो गयी। इस मैच में भारत के 6 खिलाड़ी 19 रनों पर आउट हो गये थे। इससे पहले भारतीय टीम का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 42 रनों का था। भारतीय टीम ने साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 42 रन बनाये थे। वही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है। साल 1955 में में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 26 रनों पर ही समेट दिया था।
न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका के नाम टेस्ट मैचों में सबसे कम रनों का स्कोर चार बार दर्ज है। दो बार ये टीम 30-30 पर आउट हुई है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका 35 और 36 रनों पर भी आउट हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार ये स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ जबकि एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
वहीं ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर भी 36 है। इसके बाद ये स्कोर 42 है। दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था। एक मैच सिडनी में साल 1888 में जबकि दूसरा मैच साल 1902 में बर्मिंघनघम में खेला गया था।