उमरिया। चंदिया की सुराही एवं मटके की महक प्रदेश मे ही नहीं आस पास के राज्यों छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश तक फैली है, जिसका श्रेय यहां की मिट्टी तथा कुम्हार जाति के उन कारीगरों को जाता है जिन्होंने अपनी मेहनत से बाजार बनाया है तथा चंदिया का नाम भी रोशन किया है। अब चंदिया मे मिट्टी के माध्यम से बनाए गए टेराकोटा शिल्प के खिलौनों गृह सज्जा सामग्री की महक भी दूर -दूर तक फैलेगी। इससे जहां मिट्टी व्यवसाय से लगे परिवारों की आय मे बढ़ोत्तरी होगी वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म निर्भर भारत को साकार किया जा सकेगा। इस आशय के विचार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने चंदिया मे माटीकला बोंर्ड द्वारा आयोजित 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग ले रहे प्रशिक्षणर्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, दिलीप पांडे, पंकज तिवारी, रामायण पयासी, भरत अग्रवाल, अनुपम चर्तुवेदी, दिनेश पाण्डेय, नंद किशोर पुरोहित सहित गणमान्य नागरिक तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात मिट्टी कारीगरों के हाथों की कारीगरी मे और निपुणता आई है, इससे उनमें आत्म विश्वास की वृद्धि के साथ-साथ आजीविका के अवसर भी बढ़ेगे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
माटीकला बोंर्ड द्वारा आयोजित 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Advertisements
Advertisements