मां बिरासिनी की दहलीज पर शराब की बिक्री !

मां बिरासिनी की दहलीज पर शराब की बिक्री !
आबकारी अधिकारियों की शह पर हो रहा घृणित कार्य, पुलिस मौन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र अंतर्गत शराब ठेकेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। विभाग के अधिकारियों की शह पर पूरे इलाके को बियरबार मे तब्दील करने के बाद ठेकेदार अब लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी आहत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालत यह है कि देश और दुनिया की आस्था के केन्द्र मां बिरासिनी दरबार के ठीक सामने अवैध शराब खुलेआम बेंची जा रही है। इस स्थान पर दारू का कारोबार चौबीसों घंटा चल रहा है। इसकी खबर हर बड़े-बूढ़े को होने के बावजूद न तो पुलिस प्रशासन और नां ही आबकारी विभाग के कानो मे जूं रेंग रही है।
आबकारी अधिकारी ने दी खुली छूट
सूत्र बताते हैं कि दारू के इस अड्डे पर अंग्रेजी व देशी शराब बेचने के अलावा जगह-जगह सप्लाई भी की जाती है। बताया गया है कि पहले तो यह धंधा चोरी-छिपे चलता था पर अब धड़ल्ले से किया जाने लगा है। इसके पीछे जिला आबकारी अधिकारी से मिली खुली छूट है।
अज्जू ने संभाली कमान
जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की ट्रांसपोर्टिग का जिम्मा अज्जू नामक युवक ने संभाल रखा है, जो बाहर से माल लाकर अड्डों पर सप्लाई करता है। शराब की सप्लाई नौरोजाबाद व शहडोल से की जा रही है। यह भी पता चला है कि माल की खेप आधी रात के बाद शहर मे पहुंचती है, जिसे सगमनिहा टोला सहित अन्य स्थलों पर रखा जाता है। इस काम मे नगर का एक सफेदपोश भी शामिल है। पुलिस, आबकारी अधिकारी आौर नेता की मिली भगत से यह अवैध कारोाबार फल-फूल रहा है।
पुलिस अधिकारियों को कर रहे गुमराह
गौरतलब है कि जिले के पुलिस कप्तान ने महकमे को नशे के कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश कई बार दिये हैं परंतु काम इसके ठीक उलट हो रहा है। कहा जाता है कि शहर के थाने मे तैनात कुछ पुलिसकर्मी खुद भी इस गोरख धंधे मे शामिल हैं, जो वरिष्ठ अधिकारियों को ही गुमराह कर रहे हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *