मां ज्वाला धाम उचेहरा मे जवारा कलशों की स्थापना आज
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उचेहरा स्थित विख्यात सिद्धपीठ मां ज्वाला माता मंदिर मे जवारा कलशों की स्थापना आज 17 अक्टूबर को की जाएगी। मंदिर के बड़े महाराज भंडारी सिंह ने बताया कि शारदेय नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर मे पूर्व वर्षो की भांति इस बार भी विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन मे प्रतिदिन विशेेष-पूजा अर्चना, हवन, भंडारा, जागरण आदि शामिल है। प्रधान पुजारी ने बताया कि नवरात्र मे आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रांगण मे पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं। मां ज्वाला के जवारा कलशों का विसर्जन 25 अक्टूबर को किया जायेगा।