मां ज्वालाधाम उचेहरा मे श्री राम नाम संकीर्तन भजन का समापन आज
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा मे नववर्ष की बेला पर मातेश्वरी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे शुरु हुए श्री रामनाम संकीर्तन भजन का समापन आज मंगलवार को किया जायेगा। मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक प्रधान पुजारी बड़े महराज जी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण मे रामनाम संकीर्तन भजन विगत एक माह से अनवरत रात-दिन जारी है। यह संकीर्तन अयोध्या से आए ब्राम्हणों द्वारा किया जा रहा है। इससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया है। मां ज्वाला धाम मे चल रहे राम नाम संकीर्तन का समापन मातेश्वरी की पूजा-अर्चना तथा हवन-भंडारे के सांथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा गया है।