शहडोल। सामाजिक बंधन कहें या खुद के माथे पर बिन ब्याही मां का कलंक लगने का भय जो एक मां ने ही ममता का गला घोंट मां शब्द को ही कलंकित कर डाला और अपने नवजात शिशु को नदी में फेंक गयी। जहां नवजात की मौत हो गयी। यह घटना अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर नदी की है। मामले की सूचना मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुच मामले की पड़ताल में जुटी है। और यह पता लगाने की कोशिस कर रही यह घिनौना कृत्य किसने किया है। अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर नदी में उस वक्त हलचल देखने को मिला जब नदी में तैरता हुआ एक नवजात का शव मिला। एक नवजात का शव तैरता मिला तो लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गयी और पुलिस को भी सूचना दे दी। लोग कयास लगा रहे थे कि यह बिन ब्याही मां का बच्चा हो सकता है, वरना कोई बालक को इस तरह नाले में नहीं फेंकता। फिलहाल पुलिस मामले की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि इस तरह का घिनौना कृत्य किसने किया।
Advertisements
Advertisements