मां अन्नपूर्णा के स्थापना दिवस पर आज होंगे विविध कार्यक्रम
उमरिया। नगर के बहराधाम मे बिराजी मां अन्नपूर्णा के स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर आज 6 जुलाई को मंदिर परिसर मे विभिन्न धर्मिक आयोजन होंगे। इस अवसर पर मातेश्वरी की महाआरती और विशेष पूजा-अर्चना होगी। भजन-कीर्तन, अखण्ड पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे श्रद्धाुलु उपस्थित रहेंगे। श्री रघुराज मानस कला मंदिर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने मातेश्वरी के स्थापना दिवस पर जिलेवासियों को बधाई प्रेषित की है। उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई 1997 को बहराधाम मे मा अन्नपूर्णा की स्थापना हुई थी।