बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे आज 27 अगस्त से हांथी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव मे हाथियों की विशेष आवभगत होगी। पार्क के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस साल भी हाथी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत वर्ष भर रेस्क्यू आपरेशन तथा अन्य गतिविधियों मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हाथियों को आराम के सांथ सर्वप्रथम सुबह-सुबह मालिश के बाद नहलाया जाता है। फिर उनका टीका-चंदन होता है। इसके बाद हाथियों को फल, रोटियां, नारियल, गुड़ सहित विभिन्न व्यंजन परोसे जाते हैं। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ मे पालतू हाथियों की संख्या 15 है, जिनका पार्क की सुरक्षा-व्यवस्था मे अहम स्थान है।
महोत्सव मे होगी बांधवगढ़ के हाथियों की विशेष आवभगत
Advertisements
Advertisements