महू मे राहुल गांधी, आंबेडकर स्मारक पर बिजली गुल होने पर कांग्रेस बिफरी

बाथम, महू इंदौर के महू में राहुल गांधी ने एक बार फिर से RSS और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS और बीजेपी के लोग पीछे से संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि सामने से ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है। ये डर, नफरत और हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि – मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते। डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते… इससे पहले राहुल गांधी ने बिजली की आंखमिचौली के बीच आंबेडकर स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इससे बाद सभा को संबोधित किया। उनके साथ मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।राहुल गांधी ने नाथूराम गोडसे को जी लगाकर संबोधित किया, फिर कहा ‘जी’ गलती से लग गया।बीजेपी और आरएसएस के लोग सामने से प्रणाम करेंगे, पीछे से संविधान को खत्म करने का काम करेंगे, वही चीज गांधीजी के साथ करते हैं: राहुल गांधी राहुल बोले – मेरी दादी को 32 गोली लगी थी, मेरे पिता को बम से मारा गया, मेरे खिलाफ हिंसा की गई। लेकिन जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया, उस दिन से मेरे दिल में मोहब्बत हो गई। मैं आरएसएस से लड़ता हूं, मोदी से लड़ता हूं, लेकिन मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं है। क्योंकि मेरे दिल में डर नहीं है। मैं मोदी, शाह और आरएसएस के लोगों से कहता हूं, डर मिटा दो दिल से, नफरत खत्म हो जाएगी। हमारी यात्रा का मैसेज यही है। हमारे बब्बर शेर किसी से डरते नहीं है। मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते। डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते। हम डरते नहीं, मोहब्बत करते हैं। ये मैं नहीं बोल रहा हूं, मैंने आंबेडकर जी की किताब पड़ी है, जिसमें मुझे डर नहीं दिखा। उनके दिल में नफरत नहीं थी।बीजेपी के लोग डर फैलाना चाहते हैं। वो जानते हैं कि डर होगा, तो बीजेपी उस डर को नफरत में बदल सकती है।छोटे व्यापारी, छोटे बिजनेस वाले लोगों को रोजगार देते हैं, उन्हें नोटबंदी और जीएसटी से खत्म कर दिया।मोदी के हिंदुस्तान में इंजीनियरिंग करो मजदूर बनो, एमबीबीएस करो मजदूर बनो, हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहानोटबंदी और जीएसटी से पीएम मोदी और बीजेपी ने हमारे व्यापार को खत्म कर दिया है राहुल गांधी ने कहा – भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ना है। आरएसएस ने देश में हिंसा, नफरत और डर फैला रखा है, आप इनकी और हमारी पॉलिसी देखिए- हमने गरीबों की मदद और देश में भाईचारा लाने के प्रोग्राम बनाए। इधर राहुल गांधी की सभा के पहले सभा स्थल और आंबेडकर स्मारक की लाइट गुल हो गई। हालांकि सभा स्थल पर जनरेटर से लाइट की व्यवस्था की गई है। महू में पिछले १० मिनट से बिजली गुल है। हालांकि थोड़ी देर बाद सभा स्थल पर बिजली आ गई, लेकिन कई जगहों पर अब भी बंद है। बताया जा रहा है कि पावर हाउस के सामने ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली गुल हुई है। कांग्रेस ने बिजली गुल होने पर सवाल उठाए है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *