महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत काचोदर मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस पार्वती बाई पति स्व.सुनील बैगा 25 निवासी ग्राम कांचोदर के सांथ रामनिहोर बैगा, प्रेमबाई बैगा निवासी कांचोदर द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
बांधवभूमि,रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोवर्दे मे पुलिस ने अलग-अलग जगहों मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज पिता रामगोपाल गुप्ता 40 निवासी ग्राम गोवर्दे जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 24 नग बियर, 7 पाव विस्की शराब जब्त की गई है। वही इसी गांव मे दिनेश पिता राजाराम पटेल 34 के पास से 12 नग बियर जप्त की गई है। तीसरे मामले मे ग्राम रिझौहां के राजेश पिता बेनी प्रसाद पटेल 47 के यहा छापामारी कर 10 नग बियर कीमत 200 रूपये जप्त किया गया। इस सभी प्रकरण मेआरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।
घर मे घुस कर युवक को पीटा
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत ग्राम बरही मे घर मे घुस कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोदू लाल पिता कमला प्रसाद साहू 42 निवासी ग्राम बरही अपने घर मे था इसी दौरान मनोज साहू ,अनिल साहू पिता दोनों निवासी ग्राम बरही वहां आ गये और कोदूलाल साहू के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।