चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत अचला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती सोमवती पति चम्मूलाल यादव 38 निवासी अचला के सांथ श्रीमति बद्दन यादव, रिन्कू यादव दोनो निवासी ग्राम अचला द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
ट्रक की ठोकर से दो युवक घायल
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतौर पुलिस के पास ट्रक की ठोकर लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक राजू तोमर पिता मोहन लाल तोमर 43एवं राजेन्द्र तोमर दोनो निवासी देवसी अधरा टोला ग्राम भरकंडी थाना मैहर जो किसी काम से मानपुर से मैहर की तरफ जा रहे थे, तभी ट्रक क्रमांक सीजी 29 एसी 2904 का चालक ने सामने से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से दो युवकों को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से दोनो को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने बाइक ट्रक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला ने की जहरीले पदार्थ का सेवन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछौह मे एक महिला द्वारा जहर का सेवन करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुतााबिक सीमा पटेल पति इंद्रपाल पटेल निवासी ग्राम कछौहा ने कल किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद महिला की हालत बिगडऩे पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया, जहां डा.ब्रजेश प्रसाद के सूझबूझ से सीमा पटेल की जान बचाई गई है।