उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत आमगार मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती भूरी बाई पति सरमन बैगा 35 निवासी आमगार के सांथ लालमन बैगा, गुलाब गोंड एवं कुंवर गोंड सभी निवासी आमगार द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत कौडिया रोड नर्सरी के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि सूरज कोल एवं रामखेलावन कोल दोनों निवासी कौडिया साइकिल से चंदिया की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह कौडिया रोड नर्सरी के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल 54 एमडी 5131 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
आग से जली युवती की उपचार के दौरान मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया मे अग्निदग्धा से पीडि़त युवती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतिक का नाम राजकुमारी पिता कौशल प्रसाद महरा 18 निवासी रोहनिया की बताई गई है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनों युवती खाना बना रही थी,तभी अचानक आग की चपेट मे आ गई। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान कल मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।