महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत विलाईकाप मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस इत्तीबाई पति स्व.गोविन्द बैगा 25 साल निवासी विलाईकांप के सांथ चायना बैगा, पप्पू बैगा, नत्थू बैगा, गीता बैगा एवं मोहन बैगा सभी निवासी विलाईकाप द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 435, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
स्टेशन पार्किग मे खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। नगर के रेलवे स्टेशन पार्किग मे खड़ी बाईक अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। मो. महमूद पिता मो.मकसूद अंसारी 27 निवासी अंसार मोहल्ला सिहपुर थाना सिंहपुर जिला शहडोल ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस रेलवे स्टेशन पार्किग मे खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 18 एमएन 2470, कीमत 35 हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।