महिला से पैसे छीन कर भागे बदमाश
चंदिया/झल्लू तिवारी। नगर के सिद्धबाबा के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला के सांथ लूट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया है कि ओमप्रकाश पिता राममूरत कुशवाहा निवासी छपरवाह खुर्द अपनी मां के सांथ बैंक से पैसा निकलवा कर मोटरसाईकिल पर उमरिया की ओर आ रहे थे। तभी काले रंग की बजाज पल्सर पर सवार दो युवक आये और हांथ से थैला छीन कर रफूचक्कर हो गये। महिला ने पुलिस को बताया कि थैले मे 40 हजार रूपये थे, जो उसने भारतीय स्टेट बैंक शाखा चंदिया से निकलवाये थे। इस मामले मे अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।