महिला से दुष्कर्म मामले मे अपराध दर्ज
चंदिया/ रामरतन प्रजापति। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम रोझिन मे एक महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सलीम खान पिता अब्दुल खान निवासी ग्राम रोझिन महिला के घर मे घुस कर उसके साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 456,376(2)(एन), 506 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
ट्रेन की ठोकर से अज्ञात की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात मुदरिय घुनघुटी के बीच रेल लाईप परअज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी कालिका सिंह पिता स्व.केके सिंह 35 साल ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।
युवक के साथ मरपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिया मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक शिवलाल पिता स्व. टिडू बैगा निवासी कौडिया के साथ गांव के ही राम बैगा द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।