महिला से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार अंतर्गत ग्राम कोटरी मे एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी की खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि आरोपी जितेंद्र पिता सुमंत पटेल निवासी कोटरी ने विगत दिवस एक महिला का रास्ता रोककर बुरी नियत से छेड़छाड़ कर रहा था। सांथ ही वह किसी से उसकी हरकत बताने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता था। परेशान महिला ने आखिरकार थाना इंदवार मे इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 341, 354, 354(घ), 509, 323 ताहि व 66(ई), 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरौला मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लल्ली बाई पति लल्लू यादव 30 निवासी भरौला ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे मेडिकल अस्पताल जबलपुर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत नया मंगठार मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट मामले मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश सिंह पिता रायसेन सिंह परस्ते 32 निवासी वार्ड क्र.3 नया मंगठार के साथ जवाहर सिंह एवं रज्जू सिंह पिता जवाहर सिंह निवासी चौपाल मोहल्ला पाली द्वारा गाली गलौजा करते हुए मारपीट की है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है। जवाहर सिंह पिता प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ कमलेश सिहं पिता रायसेन और महेन्द्र सिंह ने गाली गलौज करते हुये मारपीट की है। इस घटना मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।