युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के मानपुर के ताला चौकी अंर्तगत ग्राम परासी मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम शिवकुमार पिता संतोष बैगा 23 निवासी परासी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि शिवकुमार बैगा ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
महिला से छेडख़ानी
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बडखेरा मे महिला के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सुभाष कोल निवासी बडखेरा द्वारा महिला के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। महिला द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 456, 354, 506 के तहत मामला कायम किया गया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम देवरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती मुन्नी बाई पति स्व. डोमारी सिंह राठौर 65 निवासी देवर्री के सांथ स्थानीय निवासी बिल्लू सिंह पिता सीसा सिंह राठौर द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम चिमटा मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि लक्ष्मण पिता शंकर दीन यादव 40 निवासी ग्राम चिमटा के साथ उसे के गांव के बालगोविंद यादव ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।