महिला से मारपीट का मामला दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनपथा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरती सिंह पति शंकर सिंह 35 निवासी ग्राम पनपथा के साथ उसका पति शंकर सिंह पिता रामखेलावन सिंह गोड ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 298, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बडवाही मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि बाबूलाल सिंह पिता नंदू सिंह गोंड 42 निवासी ग्राम बडवाही के साथ उसे के गांव के राम सिंह पिता भैयालाल सिंह ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।