बिरसिंहपुरपाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदनिया मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती तबस्सुम बेगम पति मो.सफीक 27 निवासी कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल हाल ग्राम चंदनिया के साथ अयाज उल्ला खान उर्फ छोटू एवं नेसा उल्ला खान दोनों निवासी ग्राम चंदनिया ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवक के सांथ मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पडवार मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक हरीदीन पिता सुकुरू कोल 40 निवासी पडवार के सांथ स्थानीय निवासी किशोरकोल, अशोक कोल पिता मिठठु द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र के इंदवार थाना अंर्तगत पाली थाना अंतर्गत ग्राम कोटरी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने तीन आरापियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर पिता श्री स्व. रामकिशोर 36 निवासी कोटरी कही जा रहा था। तभी रास्ते मे रोक कर राजभान शुक्ला, तुलसीदास, गुलाबदास सभी निवासी ग्राम कोटरी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी रविशंकर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
हजारों के जेवरात ले उड़े चोर
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने चपहा कालोनी मे हजारों रूपये के जेवरात एवं नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पियूषकांत पिता सिद्धनाथ चौधरी 28 निवाी करीमुद्दीनपुरह हाल चपहा कालोनी के यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से कही था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके घर मे घुसकर रखे सोने-चांदी के गहने, एलईडी एवं 51 हजार नगदी ले निकले हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।