महिला से की मारपीट

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छादाकला मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामवती पति स्व.बसंत साहू 32 साल निवासी छादाकला के साथ आगेश्वर पिता गिरधारी साहू निवासी छादाकला द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोढ़ा मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना मे प्रद्युमन पिता मिठाईलाल यादव 18 साल निवासी लोढ़ा घायल हुआ है। प्रद्युमन की शिकायत पर विनोद यादव, सुरेश यादव, गोर्बधन यादव सभी निवासी लोढ़ा के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है। सुरेश पिता गोर्बधन यादव ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर के पास खड़ा था तभी प्रद्युुमन यादव, मधु यादव, करिश्मा यादव एवं सरोज बाई यादव आ गये और गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। इस घटना मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जुआं खेलते चार जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के कालरी ग्राउंड मे अवैध रूप से जुआं खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कालरी ग्राउंड स्ट्रीटलाईट के पास पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे राजीव उर्फ राजू पिता संतोष सोनी 29 सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 790 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *