महिला से की छेड़छाड़
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घंघरी नाका के पास एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश कोरी निवासी घंघरी ने महिला का रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ धारा 354,(क), 294 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
वृद्ध के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम अमरपुर मे गत दिवस एक वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कुंजल पिता स्व.घोसा प्रजापति 70 साल निवासी ग्राम अमरपुर के सांथ रामभगत प्रजापति द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।