महुआ बीनने के विवाद पर मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम भूण्डी मे गत दिवस एक युवक के सांथ महुआ बीनने के विवाद पर मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश पिता गोपाली साहू 35 वर्ष निवासी भूण्डी के सांथ स्थानीय निवासी ओमप्रकाश पिता सोनेलाल साहू द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत चितराव मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती केशकली पति लेखराम 31 ग्राम चितराव के सांथ संतशरण पिता हरीलाल पटेल ग्राम चितराव द्वारा किसी बात को लेकर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, का अपराध पंजीबद्व किया है।
महिला से की छेड़छाड़
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्री मे एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक झामी सिंह पति स्व.गुलाब सिंह 35 निवासी कर्री निस्तार करने बाहर गई थी, तभी जगदीश पिता गुलाब सिंह निवासी कर्री वहां पहुंच गया और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी जगदीश के खिलाफ धारा 354, 354(क)294, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।