महिला से किया दुष्कर्म, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी मे एक महिला के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने का समाचार प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया है कि बिजौरी निवासी महिला अपने खेत मे काम कर रही थी, तभी आरोपी मंगल सिंह निवासी ग्राम बिजौरी वहां पहुंच गया और महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नरवार मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनेश पिता बऊआ बैगा 40 वर्ष निवासी नरवार के साथ उसे के गांव के यशोदा बैगा, जंगली बैगा ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।