महिला संग पार किया था लाखों का माल
पुलिस ने 24 घंटे मे दबोचे आरोपी, सामान भी किया गया बरामद
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट निवासी दुलीचंद पटेल के घर हुई चोरी की वारदात के दोनो आरोपियों को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटों के भीतर ही धर दबोचा है। खास बात यह है कि आरोपियों मे एक महिला शामिल है। जिनके कब्जे से चोरीशुदा माल भी बरामद कर लिया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपी विगत रात्रि दुलीचंद पटेल निवासी पाली प्रोजेक्ट थाना पाली के घर के दरवाजे की जाली तोड़ कर अंदर घुसे और लोहे की अलमारी मे रखे सोने, चांदी के जेवरात कीमती 8 लाख 50 हजार एवं नगदी 17 हजार 580 रूपये चोरी कर ले गये। सुबह होने पर फरियादी ने थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक ने गठित की टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी पाली को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसने तत्पर्तापूर्वक कार्यवाही कर जल्दी ही आरोपी सावन शर्मा निवासी शहडोल एवं मनीषा पटेल निवासी पाली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दुलीचंद के घर से चोरी किये सोने, चांदी के जेवरात, नगदी के अलावा घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल दो नग, एक टेस्टर सहित 10 लाख 70 हजार 630 रुपए का मशरूका जप्त किया गया है। इस कार्यवाही मे नगर निरीक्षक आरके धारिया, उनि राधेश्याम मिश्रा, त्रिवेणी मेसराम, प्रआर, पुष्पराज सिंह, शिवशंकर सिंह, आरक्षक यशवंत सिंह तथा अतुल मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका थी।