ग्राम मुंदरिया मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा गत दिवस प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एमएस तोमर तथा जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव संगीता पटेल के मार्गदर्शन मे शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुंदरिया मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सेवा योजनाओं, बाल व महिला अपराध, नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य, पुलिस की भूमिका, बाल विवाह प्रतिषेध, भारत का संविधान, मूल कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, पाक्सो एक्ट आदि के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर मे स्थानीय ग्रामवासी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे। एक्स पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी ने बताया कि संविधान मे बच्चों को भी मूलभूत अधिकार प्राप्त है। इनमे जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और समाज मे भागीदारी का अधिकार शामिल है। उन्होने कहा कि समाज मे बाल और महिला अपराधों का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय है। इसकी रोकथाम व जागरूकता के लिए ही जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्राचार्य डीएन शर्मा, शिक्षक संदीप कुमार, धु्रव सिंह, आरके सोनी, जिला विधिक प्राधिकरण से प्रियांशु पांडे, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, चंदा गुप्ता, कृष्णा सिंह, अंकित सिंह, रागनी सिंह, रीना सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, संध्या सिंह, पल्लवी सिंह, नंदिनी सिंह आदि उपस्थित थे।
महिला व बाल अपराधों का बढ़ता ग्राफ चिंतनीय
Advertisements
Advertisements