महिला पुलिस ने बच्चों को दी अपराध से सतर्क रहने की समझाईश

महिला पुलिस ने बच्चों को दी अपराध से सतर्क रहने की समझाईश
मानपुर, रामाभिलाष त्रिपाठी
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन तथा श्रीमती भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) के नेतृत्व मे महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी एवं उनकी टीम ने मानपुर जनपद के ताला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मे एक शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम मे बच्चों को गुड टच व बेड टच की जानकारी देने के सांथ पोस्टर के माध्यम से संभावित घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे निडर और निर्भीक होकर निसंकोच आपबीती बता सकें। इस मौके पर रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई। तत्पश्चात बालक-बालिकाओं को चॉकलेट वितरित की गयी। कार्यक्रम के उपरांत थाना टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र के तहत आने वाले मोहल्लों का भ्रमण कर वहा के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया तथा लोगों को नशा व्यसन त्यागने की अपील की। महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी ने बताया कि इस आपरेशन का मकसद बालक एवं बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने के सांथ बच्चों को सजग करना है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र ताला की कार्यकर्ता राजकुमारी सिंह राणा, शिवानी बसोर, श्रीमती विशाखा सिंह राणा, रोशनी बंशकार, यशोदा बंशकार, किरण बंशकार, अनु बंशकार, सपना बसोर, महिला थाने से उप निरीक्षक लता मेश्राम, महेंद्र भलावी सहित करीब 30 बच्चे एवं 20 ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *