महिला पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला

ट्रेन से अज्ञात युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात मुदरिया, घुनघुटी रेल्वे स्टेशन के बीच डाउन लाईन के पास अज्ञात युवक की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी महेश पिता स्व.धुरई यादव 52 साल निवासी पिपरिया ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त युवक की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।

गांजे के सांथ पकड़ाये आरोपी
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय पुलिस ने कोतवाली थाना अंतर्गत वन विभाग की नर्सरी के सामने बिसहनी मोहल्र्ला के पास बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को धर-दबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए राहुल पिता रमेश चौरसिया 22 निवासी गढिया मोहल्ला सिहोरा, अभिषेक पिता राजकुमार चौरसिया18 वर्ष निवासी गढिया मोहल्ला सिहोरा जिला जबलपुर एवं अनुराग पिता संजय सोनी 18 वर्ष निवासी कौडिया के कब्जे से 1 किलो 540 ग्राम गांजा जप्त कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ट्रक की ठोकर दो युवक घायल
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 रोड बरही के पास ट्रक की ठोकर लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक मूरतलाल रजक निवासी पावर हाउस मंगठार एवं आदित्य बिरसिंहपुर पाली जो किसी काम से उमरिया की तरफ जा रही थे, तभी अज्ञात ट्रक का चालक पीछे से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से दोनों युवको गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों की मदद से उन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

जुआं खेलते तीन जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। जिल के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोडिय़ा मे अवैध रूप से जुआं खेलते तीन लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक तालाब का मेड़ बरगद के पेड़ के नीचे ग्राम पोडिय़ा मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पोडिय़ा मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे रामलाल पिता प्यारे लाल कोल, वीरेन्द्र पिता गोवर्धन लोनी दोनों निवासी खलौंध एवं गुड्डा पिता दसई लाल साकेत निवासी पोडिय़ा को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 5600 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिचुआ मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मंतोष पिता प्रेमलाल बैगा 32 साल निवासी बिचुआ और दीपक पिता मद्दा बैगा मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर दीपक बैगा ने मंतोष बैगा के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी मंतोष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 324, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।

महिला पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम खचकडी निवासी एक 54 वर्षीय वृद्ध महिला पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे महिला को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना सावत्री पती राजगरी गोस्वामी 54 के साथ हुई है। बताया गया है कि सावत्री पर लाल चन्द्र केवट और उसके अन्य साथियों ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *